December 13, 2025

स्वयं पर अपराध दर्ज होने के डर से गुमशुदा और झूठे अपहरण की रची कहानी

चित्रकूट – फरियादी सूरज कुमार पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल उम्र 20 साल निवासी टेढ़ी थाना चित्रकूट जिला सतना द्वारा थाना उपस्थित आकर अपने बड़े भाई मनोज कुमार पटेल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की थी जिस पर चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा गुम इंसान क्रमांक 21/23 कायम कर जांच में लिया गया था जांच के दौरान गुमशुदा के दस्तयाब प्रयास किए गए एवं दिनांक 29/07/23 को गुमशुदा मनोज कुमार पटेल को ग्राम महादेवन थाना भरतकूप से दस्तयाब किया गया दस्तयाब के दौरान गुमशुदा द्वारा अपने अपहरण की कहानी बताई गई जो की घटना गंभीर प्रकृति की होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा द्वाराश्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय चित्रकूट श्री आशीष कुमार जैन एवं थाना प्रभारी चित्रकूट अभिषेक कुमार पाण्डेय एवं उप निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया एवं 6 घंटे के अथक प्रयासों से टीम द्वारा बारीकी से घटना की जांच कर घटना का खुलासा किया गया जिसमें दिनांक 29/07/23 को गुमशुदा को परिजनों ने दस्तयाब होना बताया एवम दिनांक 30/07/23 को अपने परिजनों के साथ थाना आकर अपने अपहरण एवं ग्राम महादेवन थाना भरतकूप जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश से दस्तयाब होने की मनगडंत झूठी कहानी मीडिया एवम पुलिस को बताई गई हिकमतअमली से पूछतांच किए जाने पर मनोज कुमार पटेल द्वारा बताया गया की दिनांक 15/07/23 की दोपहर में एक महिला जिसका नाम प्रेमलता पटेल से झगड़ा एवम मारपीट होने के कारण पुलिस में मेरे विरुद्ध अपराध दर्ज होने एवम परिजनों को इसकी जानकारी होने के डर से नाराज़ होने पर बिना किसी को बताए अपने रिश्तेदार रावेंद्र पाल नि मझगवां के यहां चला गया था एवम वापस लौटकर 4 व्यक्तियों  द्वारा अपहरण किए जाने की झूठी एवं मनगडंत रिपोर्ट पुलिस एवम मीडिया को बताई गई है व  अपहरण की झुठी साजिश रची हैं। इस पर उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय थाना प्रभारी चित्रकूट,उप निरीक्षक विजय कुमार त्रिपाठी एवं चित्रकूट थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *