महिला पहलवान संगीता फोगाट हंगरी में तिरंगा लहराया
1 min read
नई दिल्ली – दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल संगीता फोगाट ने शनिवार को हंगरी में तिरंगा लहराया। बता दें संगीता की शुरुआत करारी हार के साथ हुई, लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में जीत के साथ वापसी की। बुडापेस्ट में रैंकिंग सीरीज रेसलिंग चैंपियनशिप में तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराया। संगीता ने इस जीत के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने 59 किलोग्राम वर्ग में जीत दर्ज की। आपको बता दें संगीता ने तीसरे-चौथे स्थान के मैच में अपने हंगेरियन रेसलर को 6-2 से हराया। संगीता ने टेकडाउन मूव के साथ बढ़त बना ली, लेकिन इसके बाद हंगरी की पहलवान ने स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। संगीत ने इसके बाद एग्रेसिव गेम खेला और जीत दर्ज की।
संगीता ओलंपिक में मेडल जीत चुके पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी हैं। वे हाल ही में जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन में शामिल थीं। संगीता ने संयुक्त राज्य अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से करारी हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद रेपेचेज राउंड के माध्यम से सेमीफाइनल में पहुंचीं ,उन्होंने तीसरे दौर में अमेरिकी पहलवान ब्रेंडा ओलिविया रेयना को तकनीकी श्रेष्ठता (वीएसयू1) से जीत के लिए 12-2 से हराकर वापसी की। संगीता ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और तेज चाल से 4-2 की बढ़त बना ली और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मुकाबला जीत लिया। संगीता को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बहन बबीता फोगाट ने दी बधाई संगीता अपना सेमीफाइनल मुकाबला पोलैंड की मैग्डेलेना उर्सज़ुला ग्लोडर के खिलाफ 4-6 अंकों से हार गईं, लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के मैच में फिर से वापसी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। बता दें कि संगीता को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उनकी बहन बबीता फोगाट ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीतने वाली मेरी छोटी बहन संगीता फोगाट को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश