अंडरग्राउंड नाली में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

सतना ब्रेकिंग न्यूज – अंबेडकर नगर नई बस्ती सतना में आज उस वक्त हड़कंप मच गया,, जब अंडरग्राउंड नाली के अंदर एक युवक की लाश मिली,, जिसकी पहचान नई बस्ती निवासी प्रहलाद साकेत के रूप में हुई है, बीते 3 दिन पूर्व थाने में प्रहलाद की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
मामला कोलगवां थाना छेत्र का है,, आपको बतादे की मोहल्ले वालों को बीते दिन से बेहद दुर्गंध महसूस हुई,, जिस कारण अंडरग्राउंड नाली की पटिया हटाकर जब लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए,, एक युवक की लास नाली में पड़ी हुई थी,, जो बीते 2 दिन पुरानी लग रही थी,, यही वजह थी कि क्लास में से दुर्गंध आ रही थी लिहाजा सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने जब युवक की पहचान करी तो प्रहलाद साकेत के रूप में पहचान हुई,, जो नई बस्ती का ही निवासी था,, लेकिन बीते 3 दिन से बीबीसीलापता था पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
