मणिपुर मे रोका गया राहुल गांधी का काफिला, हुआ हंगामा
1 min read
मणिपुर- राहुल गांंधी का दो दिन का मणिपुर दौरा पहले से तय था। कार्यक्रम के तहत राहुल इम्फाल और चुराचांदपुर में बनाए गए राहत शिविरों का दौरा करने वाले हैं। यहां वे मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे। राहुल मणिपुर स्थित सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद अब देखना होगा कि राहुल गांधी ये सब कर पाएंगे या नहीं।
इम्फाल में लैंड करने के थोड़ी ही देर बाद उनकी गाड़ी के काफिले को रोक दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने राहुल को हेलिकॉप्टर से जाने को कहा, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। कांग्रेस समर्थकों ने इस पर खूब हंगामा किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग दिए। बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल का काफिला इम्फाल की तरफ लौट रहा है। अब वो हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर जाएंगे।
मणिपुर सरकार और पुलिस की ओर से कहा गया है कि उनका मकसद राहुल को रोकना नहीं था। उनका कारवां सिर्फ सुरक्षा कारणों से रोका गया है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.