July 10, 2025
Spread the love

चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और शासकीय पीजी कॉलेज अमरपाटन के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के प्रावधानों के अनुरूप एमओयू साइन हुआ। ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने एमओयू साइन के बाद बताया कि दोनों शैक्षणिक संस्थान कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा प्रदत्त स्वीकृति के अनुसार अकादमिक, कल्चरल, रिसर्च, प्रोजेक्ट,स्टडी, क्लासेस, इंटर्नशिप आदि गतिविधियों के संचालन में एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग करते हुए आपस में सहयोग प्रदान करेंगे।कुलसचिव प्रो मिश्रा ने बताया कि एमओयू साइन करने वाले दोनों शैक्षणिक संस्थानो के सतना जिले में ही स्थापित होने के कारण स्थानीय और ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *