कार्यालय विहीन हो चुकी बीजेपी- मप्र के राज्य सचिवालय में कर रही पार्टी बैठक
1 min read
भोपाल| मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश बीजेपी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि कार्यालय विहीन हो चुकी BJP, मप्र के राज्य सचिवालय में बैठकें कर रही है| क्या इस बैठक का प्रदेश के खनन माफियाओं से कोई संबंध है? वल्लभ भवन सरकार के कामकाज के लिए है, BJP नेताओं, संगठन मंत्री की बैठकों के लिए है या दलालों का अड्डा ?