सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना – मैहर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनवारी की सरपंच कृष्णा बाई उपाध्याय ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वार्ड क्रमांक- 1 पुलहा अहरी में सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि यहां 50 वर्षों से सड़क का अभाव है। ग्रामीणों को पगडंडी से होकर आना-जाना होता है। बरसात के माह में बच्चे इसी कच्चे रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं। बारिश में ग्रामीण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं। वहीं बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरपंच ने पक्की सड़क निर्माण कराए जाने की मांग जिला कलेक्टर से की है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०