April 26, 2024

आचार्य रामचंद्र दास सैकड़ों भक्तो के साथ भजन कीर्तन सहित लगाई परिक्रमा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- पावन धरा चित्रकूट में जय श्रीराम की धुन से राममय हुआ ,प्रत्येक पूर्णिमा की तरह इस बार भी सैकड़ों संतों, रामभक्तो के साथ,आज वट पुर्णिमा के दिन वटवृक्षरुपी पूज्य स्वामी श्रीरामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की इच्छा से उनके उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास जी द्वारा भगवान कामतानाथ जी की परिक्रमा रामधुन संकीर्तन सहित सैकड़ों भक्तो के साथ किया गया। हाथ में भगवा पताका लहराते हुए, श्रीसीताराम के उदघोष के साथ पूज्य गुरुदेव भगवान के उत्तराधिकारी अचार्य श्री रामचन्द दास जी के साथ पूज्य 108 श्याम दास जी महाराज, महंत बड़ा अखाड़ा खोही, पूज्य सीताशरण जी महराज, जानकी महल जनकीकुंड, पूज्य 108 दीनदयाल दास, महंत निर्मोही अखाड़ा राम घाट, गोपाल दास जी महराज परिक्रमा, बाबा हरिदास, मुन्ना शास्त्री जी, मदन मोहन दास जी महराज, श्री सुमन जी, श्री चन्द्र कमल त्रिपाठी, श्री प्रमोद द्विवेदी, डा चंद्रेश पाण्डेय आदि सैकड़ों भक्तो द्वारा राम नाम के संकीर्तन से परिक्रमा पूर्ण कर श्रीतुलसीपीठ अमोदवन पहुंच कर बालभोग करा कर सबका सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अचार्य रामचंद्र दास जी ने पूज्य गुरुदेव भगवान की पूर्णिमा में परिक्रमा करने और रामनाम जप साधना पर वक्तव्य दिया। साथ ही गुरूदेव भगवान के 75वे जन्म महोत्सव जिसे अमृत महोत्सव के रूप में 13 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक अयोध्या में मनाया जाना है। इस दौरान 1008 कुण्डीय हनुमन महायज्ञ का अयोजन होना है। इस संयोग में अपका क्या सहयोग हो सकता है इस पर बहुत सुंदर वक्तव्य दिया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.