बिजली गुल गर्मी फुल
1 min read
चित्रकूट – गर्मी की चिलचिलाती धूप और मौसम की मार व गर्मी की उमस में लोगों का जीना मुहाल हो चुका है तो वहीं चित्रकूट की विद्युत व्यवस्था से आम जनमानस त्रस्त हो चुकी है। पिछले कई महीनो से देखा जा रहा कि विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता पुष्पराज सिंह की मेहरबानी से लोग गर्मी में तपने के लिए मजबूर हैं, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दिन में तो नाम मात्र के लिए चालू की जाती है तो वहीं रात में इससे भी बुरा हाल है। बिजली उपभोक्ताओं को 5 से 6 हजार रुपए का बिल थमा दिया जाता है। बिजली से होने वाली समस्या किससे बताएं क्योंकि जेई साहब का तो कभी फोन ही नहीं उठता है। समस्या अगर किसी विद्युत कर्मचारी को बताया जाता है तो उनका सीधा जवाब होता है कि जब तक हमें जेई साहब का आदेश नहीं मिलेगा तब तक कार्य नहीं करेंगे अब क्या चित्रकूट ग्रामीण और शहरीय क्षेत्र की जनता ऐसे ही भीषण गर्मी में तप का बीमार होगी या फिर विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०