गंगा दशहरा मे परिवार सहित स्नान करने आए युवक की नदी में डूबकर मौत
1 min read
चित्रकूट – गंगा दशहरा के अवसर पर परिवार को लेकर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में स्नान करवाने आए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई।भारत बाबू पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बेलगाम,थाना बिसंडा,जिला – बांदा यूपी अपने परिवार को लेकर स्वयं के वाहन से गंगा दशहरा के अवसर पर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में स्नान करवाने लाया था। स्नान करने के समय नदी के रामघाट और राघव प्रयाग घाट के बीच में भारत बाबू द्वारा तैरकर नदी को पार करने का प्रयास किया जा रहा था।तभी अचानक सांस फूल जाने के चलते भारत बाबू नदी में डूब गया।जिसके कारण साथ आए पारिवारिक जनों मे चीख पुकार मच गई।तभी नाविकों के द्वारा चीख पुकार सुनकर नदी में कूदकर भारत बाबू को नदी से बाहर निकाला गया,लेकिन तब तक भारत बाबू की दुखद मौत हो चुकी थी बावजूद इसके आनन फानन में एंबुलेंस से जानकी कुण्ड चिकित्सालय पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।सूचना के बाद पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस पंचनामा कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०