July 9, 2025

पैसे न मिलने पर एम्बुलेंस चली कछुए की चाल और गई मासूम की जान

1 min read
Spread the love

सतना – अमरपाटन – 200 रुपये नही मिले एम्बुलेंस चालक को नही भगाई 108 जननी एम्बुलेंस , कछुए की चाल में एम्बुलेंस ले जाने से 2 दिन पूर्व जन्मी बच्ची की हुई मृत्यु ,108 जननी एम्बुलेंस चालक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन छोड़ कर भागा , दरअसल गंभीर अवस्था में 2 दिन में पहले जन्मी बच्ची को गंभीर हालत में रामनगर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया था , लेकिन CG – 04- NW 8759 एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष ने पीड़ित के परिजन से 200 रुपये की मांग की और जल्दी पहुचाने की बात कही जब तक पीड़ित ने नही दिए दो धमकी देते हुए धिरे एम्बुलेंस ले जाने लगा इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया , ये पीड़ित अमर रावत निवासी ग्राम खारा इटमा की पत्नी ने जननी एम्बुलेंस चालक पर आरोप लगाए हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *