July 10, 2025

ग्वालियर के दो नर्सिंग कॉलेज पर हुई FIR दर्ज

1 min read
Spread the love

ग्वालियर – एमपी हाईकोर्ट की फटकार के बाद मध्य प्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल हरकत में आया है। गुरुवार को एमपीएनआरसी ने एक अधिसूचना जारी कर अन्य राज्यों से मप्र में माइग्रेटेड हुई 2697 फैकल्टी को अपात्र घोषित कर दिया है। फैकल्टी अपात्र घोषित होने से 200 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खतरे में आ गई है। इसके अलावा एमपीएनआरसी ने भोपाल के टीटी नगर थाने में ग्वालियर के दो प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल, अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड फैकल्टी को प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज पढ़ाने के लिए रखते हैं, इनकी नियुक्ति सिर्फ दस्तावेजों पर होती है। जबकि नियम ये है कि माइग्रेटेड फैकल्टी को मप्र के नर्सिंग कॉलेज में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 1 महीने की अवधि में एमपीएनआरसी में जीवित रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, लेकिन इन्होंने अब तक पंजीयन नहीं कराया। इन्हीं फैकल्टी को कागजों पर दिखाकर नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी जाती रही है।
फैकल्टी अपात्र घोषित होने से सत्र 2022-23 में 200 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। सत्र 2021-22 में माइग्रेशन के आधार पर दर्ज फैकल्टी को बगैर मप्र में जीवित रजिस्ट्रेशन कराए सत्र 2022-23 की मान्यता प्रक्रिया के लिए अपात्र घोषित किया गया था। इसके बाद इन्हें एक महीने का अवसर देते हुए सत्र 2022-23 की मान्यता प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर दिया गया।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *