आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट टेबल मे ली बढ़त
1 min read
चंडीगढ़– इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत के साथ पॉइंट टेबल मे अपनी बढ़त बनाई। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया। आरसीबी की जीत के हीरो कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं। आरसीबी ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 174 रन बनाए थे। आरसीबी की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.मोहम्मद सिराज ने भी आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 46 और जितेश शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.