जरूरत मंदो की सेवा करने से मिलती है खुशी – सुदीप सोनी
1 min read
सतना – सेवा संकल्प के 84 वें वस्त्र बैंक में जरूरत मंदो को बच्चों के कपड़े महिलाओं के लिए साड़ियां सेट पुरुषों के लिए पैन्ट शर्ट कुर्ता पजामा कोट जिंस पेंट सहित दैनिक उपयोग में आने वाले कपड़े सैकड़ो जोड़ी वस्त्र वितरित करते हुए कोलगावां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने कहा कि आज सेवा संकल्प में पहली बार आया हूं और सेवा संकल्प के द्वारा किए जा रहे कार्यों को देख कर में अभिभूत हूं कुछ अच्छा करने की मन में इच्छा हो तो हमें उसी तरह के लाेग मिलते चले जाते हैं। ऐसा मैंने खुद अनुभव किया है। गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने से जो खुशी मुझे मिलती है। उसकी न तो मैं व्यख्या कर सकता हूं और न ही वर्णन क्योंकि ये अनुभूति आपको खुद से प्राप्त करनी चाहिए। श्री सोनी ने बताया मेरे माता पिता भी जरूरतमंद लोगों की मदद करते थे। ये बात मुझे बहुत ही आकर्षित करती थी। इस दौरान सुरेश बड़ेरिया मधुकर पारेख पी डी कुचिया श्याम लाल गुप्ता श्यामू अखिलेश पांडेय खुशी पांडेय अनिल अग्रवाल अन्नू सहित उपस्थित रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०