March 13, 2025
Spread the love

मझगवां – चित्रकूट क्षेत्र के बरौंधा थाना अंर्तगत बड़ेदेव बाबा मंदिर के बाहर दिनाँक 27 मार्च की रात्रि एक युवक की शव मिला जो लभगभ तीन से चार दिन पुराना था जिसके जांच में पता चला कि सर में पत्थर पटक कर इस युवक की हत्या की गई है जिसकी पहचान अरुण यादव निवासी बरौंधा के रुप में हुई जिसके शव को कब्जे में लेकर बरौंधा थाना पुलिस ने जांच शुरू की एवं हत्या के आरोपी साइको किलर रज्जू उर्फ शिवपूजन वर्मा को गिरफ्तार किया!

बरौंधा थाना क्षेत्र के एक किलोमीटर के अदंर की परिधि में बड़ेदेव मंदिर के बाहर शव मिलने से हरकत में आई बरौंधा थाना पुलिस ने तमाम सीमाई इलाको में जांच शुरू की तथा जांच उपरांत वही मंदिर के पास ही आगजनी की घटना हुई थी जिसका लिंक जोड़ने पर संदेही चिन्हित हुआ साथ ही पता चला कि दिनाँक 27 मार्च को मृतक अरुण यादव और साइको किलर दोनों साथ थे और उसी रात अरुण की हत्या हो गई और साइको किलर फरार हो गया जिसकी तलाश करते हुए बरौंधा पुलिस उत्तरप्रदेश पहुंची जहां पता चला की बबेरू थाना अंर्तगत बिरान गांव में साइको किलर शिवपूजन वर्मा ने 29 मार्च को अपनी बहन के ससुर की हत्या कर दी है और वहां से भी फरार हो गया है जिसकी तलाश करने पर साइको किलर शिवपूजन वर्मा बरौंधा थाना क्षेत्र के भियामऊ के पास देखा गया जानकारी लगते ही बरौंधा पुलिस मौके पर पहुंची और साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया!

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *