चित्रकूट की सड़कें गड्ढों से बदहाल, लोगों का निकलना मुश्किल
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट की सड़कें इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जगह-जगह बने गड्ढों से राहगीरों का निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि सड़कों की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इसी बीच आगामी अमावस्या का मेला नजदीक है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचेंगे। ऐसे में सड़कों की दुर्दशा श्रद्धालुओं की परेशानी और बढ़ा सकती है। जबकि दिन भर आलाधिकारी वहीं से गुजरते है लेकिन उसको नजरअंदाज कर दिया जा रहा है,फॉरेस्ट कार्यालय के पास बड़े -बड़े गढ्ढे जान की आफत बन चुके है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
