सड़क का गड्ढा बना मुसीबत का अड्डा
1 min read
चित्रकूट उप्र – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के रामघाट स्थित महाराजधिराज मतगजेन्द्र नाथ मंदिर के नीचे सड़क का गड्ढा श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए मुसीबत बना है। जबकि महीने भर में चार से पांच बार वहां पर वीआईपी लोगों को गंगा आरती और मंदिर में दर्शन करने आते ही रहते हैं लेकिन किसी को सड़क के गड्ढे पर नजर नहीं जाती है। इस गड्ढे की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने मांग की है की जल्द से जल्द गड्ढे को बंद कराया जाए।

राघवेंद्र सचान ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०