ओला तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से फसलें हुई बर्बाद
1 min read
मझगवां – चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत मझगवां क्षेत्र के किसानों के लिए आज सुबह से ही आंधी ,ओला व बारिश आसमानी आफत बनकर टूट पड़ी, क्षेत्र के सिलोरा, झखोरा, बीरपुर, कदैला ,आदि गांवों में करीब 50 ग्राम तक का ओला पत्थर गिरा जिससे किसानों की सरसो, गेंहू, चना की फसलें जमीदोज हो गई, बेमौसम बारिश से जंहा किसानों की मेहनत में पानी फिरा हुआ है तो वही ओला गिरने से मार्च माह में भी सर्द ऋतु का आभास हो रहा है ,फसलो के बर्बाद होने पर अब किसान एक बार आसमान को तो दूसरी तरफ फसलो को निहारने विवश है ,शायद सरकारी सिस्टम ही है जो अब सर्वे कर मुआवजे से कुछ मरहम का काम कर सकता है ।

भारत विमर्श सतना म०प्र०