चित्रकूट विधायक का जगह – जगह मनाया गया जन्म दिन
1 min read
चित्रकूट – विधायक नीलांशु का 42 वां जन्मदिन आज समर्थकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चित्रकूट के स्फटिक शिला मोड़ से एमपीटी तिराहे तक विशाल रैली निकाली गई उसके बाद एमपीटी तिराहे में आतिशबाजी के साथ केक काटा गया और कामदगिरी की परिक्रमा कर गरीबों व भिछुको को मिठाई बांटी गई, सद्गुरु सेवा संस्थान में मरीजों से मिल कर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। तो वहीं बड़े देव बाबा में भी सैकड़ों कार्यकर्त पहुंच कर दर्शन पूजा कर केक काटकर विधायक का जन्मदिन मनाया और लंबी उम्र की कामना की, रामनगर में भी कांग्रेसी नेताओं ने गरीबों के बीच मिठाई बांटकर विधायक की लंबी उम्र की कामना की तो वहीं बिरसिंहपुर में गैबी नाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना कर विधायक की लंबी उम्र की कामना की गई, मझगवां तिराहे में धूमधाम से मनाया गया विधायक का जन्मोत्सव, महिला कांग्रेस नेताओं ने मिठाई व वस्त्र दान कर विधायक की लंबी उम्र की कामना की।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०