अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई सतना की होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह हुआ संपन्न
1 min read
सतना – क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की अध्यक्षा निर्मला सिंह परिहार के नेतृत्व में महाराणा प्रताप भवन मुख्तियार गंज में होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिवेंद्र सिंह,विशिष्ट अतिथि डाक्टर निवेदिता सिंह,सरिता सिंह रही। सभी क्षत्राणीयों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर और होली के लोक गीत गाकर होली की शुभ कामनाएं दी,,होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया।
महिला सम्मान में प्रीति सिंह चंदेल, जो राष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना है दिव्यांशी सिंह राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल खिलाड़ी है प्रांजलि सिंह टी वी आर्टिस्ट है,जो कई सीरियल में काम कर रही है उनका, शाल पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से सम्मानित किया गया, ये बेटियां हमारे सतना का नाम रोशन कर रही,,
श्रद्धा सिंह,अमिता सिंह, वैष्णवी सिंह,मिहिका सिंह,गीता सिंह,अनिता सिंह,संगीता सिंह,हेमा सिंह ने आप सभी गीत और नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। वन्दना सिंह, सुधा सिंह ,सरिता सिंह, सावित्री सिंह,कमलेश ,सिंह सीमा सिंह, पुष्पा, रानी सिंह, साधना सिंह, ज्योति सिंह क्षत्राणी की उपस्थिति रही।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०