होली मिलन समारोह किया गया आयोजित
1 min read
हरदा- रंगो के त्यौहार होली पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय कृषि उपज मंडी में व्यापारी संघए तुलावती हम्मल संघ ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान समारोह में कृषि मंत्री शामिल हुए और रंग गुलाल, फूलों से जमकर होली खेली।
कृषि मंत्री ने वहां मौजूद लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह हमारी परम्परा है। होली खुशियों का पर्व हैए आपसी मन-मुटाव खत्म करने का पर्व है। एक दूसरे से गले लगने फूलों से होली खेलने का और नाचने गाने का पर्व है, इसलिए होली मिलन समारोह आयोजित कर होली मनाई जा रही है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.