पत्थर पटिया से लोड ट्रक पलटा, दर्जन भर मजदूर हुए घायल
1 min read
सतना – नागौर थाना अंतर्गत पौड़ी में पत्थर पटिया से लोग लोड ट्रक पलट गया,जिसमे दर्जन भर मजदूर घायल हो गए,जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि परसमानिया पहाड़ से शनिवार की शाम को वाहन क्रमांक यू पी 78 सीटी 6699 में पत्थर पटिया लोड कर ड्राइवर रघुनंदन पतोड़ा के लिए रवाना हुआ ,उसके साथ गाड़ी में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर भी सवार थे। तकरीबन 5 बजे के आस पास महाराजपुर घाट उतरते समय ट्रक का ब्रेक फेल हो गया,जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रक में बैठे हुए मजदूर ट्रक के नीचे दब गए ।हादसे की सूचना ड्राइवर ने अपने मालिक विनायक यादव के साथ पोड़ी के ग्रामीणों को दी,जिससे लोग मदद के लिए घटना स्थल में पहुंच गए ।पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से ट्रक के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०