December 13, 2025

ढाई महीने बाद जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता राजा पटेरिया

1 min read

पन्ना – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया शुक्रवार देर शाम जेल से रिहा हो गए। राजा पटेरिया पिछले लगभग ढाई महीने से उप जेल पवई में बंद थे। जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हाईकोर्ट ने राजा पटेरिया को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। पिछली बार हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था। बता दें कि 11 दिसंबर 2022 को पन्ना जिले में कार्यक्रम में राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। उन्होंने कहा कि संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो. राजा पटेरिया के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राजा पटेरिया ने अपने वकील के माध्यम से ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए उन्हें 13 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, हाई कोर्ट ने भी राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद से वो पवई जेल में ही बंद थे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *