होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए टेढ़ी पतवनिया पंचायत में शांति समिति की बैठक
1 min read
चित्रकूट – आगामी 8 मार्च को होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत टेढ़ी पतवनिया के पंचायत भवन में चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन और थाना प्रभारी हीरालाल मिश्रा , एस आई विलावल द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच और उप सरपंच व आम नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक कर पर्व को शांति और सदभाव से मनाने की अपील की गई। साथ ही त्योहार के दौरान अराजकता और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। बैठक के तत्पश्चात बैठक में मौजूद वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य ड्रॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह , ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर होली जलाने के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाय, जहां ऊपर से बिजली की तारे न निकलती हों,साथ ही आवागमन भी प्रभावित न होने पाए।सबसे होली का त्योहार शांति और सदभाव से मनाने की अपील की गई है।साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है।इन स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा।जिससे कि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०