सेमीफाइनल में चीन को मिली करारी हार,भारत ने रचा इतिहास
1 min read
नई दिल्ली – एग्जीबिशन सेंटर में 18 फरवरी को हुए बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में चीन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन हार के बाद भी पीवी सिंधु और एच.एच प्रणॉय जैसे स्टार खिलाड़ियों के दम पर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत को एशियन मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला। यह भारत का इस टूर्नामेंट में पहला पदक है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास
दरअसल, भारत को एशियन मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला है। पहला मैच मेंस सिंग्ल्स का था, जिसमें भारत के एच.एस प्रणॉय का सामना चीन के लान शी लेई से था। प्रणॉय हालांकि टीम को विजयी शुरुआत नहीं दिला सके। चीने के खिलाड़ी ने ये मैच 21-13,21-15 से अपने नाम किया।दूसरे मैच विमंस सिंगल्स था, जिसमें भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु कोर्ट पर थी, लेकिन वह भी जीत हासिल नहीं कर सकीं। उन्हें मुकाबले में फांग जेई गाओ ने 21-09,16-21, 21-18 से मात दी और इस तरह चीन को 2-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी और चीनी जोड़ी का सामना झोउ हाओ डोंग और ही जी टिंग से हुआ। इस मैच की शुरुआत में भारतीय जोड़ी ने अपनी पकड़ बनाए रखी और चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ स्मैश लगाए और दबाव बनाए रखा। इस तरह भारत ने 21-19,21-19 से चीनी जोड़ी को शिकस्त दी और दिन की पहली जीत दर्ज की। इसके बाद अगला मुकाबला भारतीय महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला और चीनी जोड़ी लियू शेंग शू और टैन निंग के बीच हुऐ, जिसमें भारतीय जोड़ी ने रोमांचक मैच में चीनी जोड़ी को 21-19,13-21,21-19 से मात दी। इस जीत के साथ भारत और चीन दोनों 2-2 के स्कोर की बराबरी पर पहुंच गए, लेकिन आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत के इशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो की जोड़ी कोर्ट पर थी। इस जोड़ी क सामने थी धेन बांग जियां और जिन या वेई चीन की जोड़ी ने आखिरी मैच 21-17,21-13 से अपने नाम किया और फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश