टी20 महिला वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार
1 min read
नई दिल्ली – आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है. टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी, इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 42 बॉल पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि एमी जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए रेणुका ठाकुर ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके.
152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है।
भारतीय टीम 140 रन ही बना सकी
152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
इंग्लैंड ने इंडिया को 11 रनों से हराया
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है. टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश