May 24, 2025

सरकार राजाधिराज मत्तगजेन्द्रनाथ सरकार की निकली भव्य बारात

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – जगह -जगह बारात का स्वागत हुआ और बुंदेली सेना के साथ मुस्लिम भाइयों नें बारात पर फूलो की वर्षा की l रामघाट स्थित मंदिर में पूरी रात अनुष्ठान, चार प्रहर की आरती, भजन संध्या और रतजगा का दौर जारी रहा l मालपुआ से लेकर ठंडई और भांग तक, फल, मेवे से लेकर खीर और हलवा का प्रसाद बाँटा गया l राम की नगरी में हर -हर की गूंज से ऐसा लग रहा था मानों हरि से हर का साक्षात मिलन हो रहा हो l

राजाधिराज की बारात धूमधाम से निकली तो जबलपुर के बैंड और शहनाई की धुन पर भक्तजन झूमते नाचते नजर आए l बैंड और शहनाई बारात में चार चाँद लगा रहे थे l हाँथी, घोड़े, ढोल – ताशों के साथ बाराती इतराते चल रहे थे l रथ में सवार भोलेनाथ की बारात नगर परिक्रमा करते जयपुरिया तिराहे पहुंची l यहां बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह व अंकित पहारिया के साथ मुस्लिम भाइयों ने पप्पू खान के नेतृत्व में बारात पर फूलों की वर्षा की l जानकी शरण गुप्ता, संजय सोनी, बद्री सिंह प्रधान कर्वी माफ़ी, अतुल सिंह व वीपी पटेल नें 51 किलो पंचमेवा प्रसाद का वितरण किया l जयपुरिया के मैनेजर अनिल अग्रवाल ने फलों से बारात का स्वागत किया l तो पुराना सीतापुर बस अड्डा में भक्तों ने बारातियों को ठंढई पिलाई l बारात वापस मंदिर पहुंची तो दूल्हे की मौर लगाकर दूल्हा सरकार की महाआरती हुई l रात्रि में एक ओर भजन संध्या का कार्यक्रम मंदिर में भक्ति की बयार बहा रहा था l वहीं चार प्रहर की आरती, रतजगा, अनुष्ठान और पूजा पाठ का दौर पूरी रात जारी रहा l मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास और पुजारी विपिन बिहारी ने बारात का नेतृत्व किया और आरती व पूजा पाठ का विधि विधान से संचालन किया l हजारों की तादाद में बाराती , चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, सतना सांसद गणेश सिंह, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, डीआरआई के प्रधान सचिव अभय महाजन, आनंद सिंह पटेल, राहुल गुप्ता, गोलू गुप्ता, धर्मचंद्र गुप्ता, अंकित पटेल, विष्णु गुप्ता समेंत गणमान्य लोग व व्यापारी व युवा मौजूद रहे l

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *