सिद्धार्थ किआरा ने जयमाला पहनाकर एक-दूसरे को किया लिप-टू-लिप किस
1 min read
मुंबई – अब कियारा आडवाणी ने अपनी शादी का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के गले में ‘शेरशाह’ स्टाइल में वरमाला डालती नजर आ रही हैं।
वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ अपने वेडिंग आउटफिट में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। इस वीडियो में पहले कियारा और सिद्धार्थ एक-दूसरे के गले में वरमाला डालते हैं और फिर एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘चुप माही चुप है रांझा’ गाना बजता नजर आ रहा है। वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ की इस क्यूट जोड़ी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कियारा और सिद्धार्थ के वीडियो पर लोगों के कमेंट
कियारा और सिद्धार्थ की शादी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “विक्रम बत्रा और डिंपल दूसरी दुनिया में” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे अभी भी ये फिल्म का सीन क्यों लग रहा है।”
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी
बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में यह दोनों स्टार्स फिल्म में रोमांस करते-करते एक-दूसरे के करीब आ गए थे। बॉक्स ऑफिस पर ‘शेरशाह’ सुपरहिट रही थी तो असल जिंदगी में कियार और सिड की जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कियारा और सिड ने यूं तो कभी खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं किया था, लेकिन यह दोनों बातों-बातों में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ जाते थे। अब आखिरकार सिद्धार्थ और कियारा एक-दूजे के हो गए हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश