August 24, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ ग्रामोदय महोत्सव का समापन व पुरस्कार वितरण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- आज ग्रामोदय महोत्सव का समापन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल के सदस्य अभय महाजन इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा ने की। प्रियांशु चतुर्वेदी प्रधान संपादक भारत विमर्श व नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। समापन अवसर पर प्रज्ञाचक्षु विद्यालय के विद्यार्थी,आदिवासी ग्राम मोहकमगढ़, ग्रामोदय परिवार के बच्चों, सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं एवं रोजगार का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान ग्रामोदय महोत्सव में सम्पन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली श्रेष्ठ व प्रवीणता स्थान प्राप्त करने वालो सील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्रा ने पुरस्कृत किया। समापन कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि अभय महाजन व कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती की एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओ पर किए गए माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं कुल गीत प्रस्तुत किया। कुलसचिव प्रोफेसर आरसी त्रिपाठी ने स्वागतभाषण के साथ पांच दिनों तक चलें ग्रामोदय महोत्सव में हुई प्रतियोगिताओ एवं कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य छात्रा अमृत – नमृता ने भजन, दिव्यांशी जायसवाल ने भाव नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना प्रस्तुत की। प्रज्ञाचक्षु विद्यालय के बच्चों ने मध्यप्रदेश गान सुनाया। वैभव एवं साथी ने समूह गान, पूर्वी राय एवं साथी ने रामायण – नृत्य नाटिका, कृति एवं साथी ने समूह नृत्य, सुधांशु शुक्ला ने कथ्यक एकल नृत्य प्रस्तुत किया। समूह प्रस्तुतियों के रूप में विद्यार्थियों ने भील भगोरिया नृत्य, राई नृत्य प्रस्तुत किया।साकची नामदेव महिला सशक्तिकरण पर आधारित कंफ्यूजन प्रस्तुति, अंजली एवं साथी ने पंजाबी समूह नृत्य, रोशनी एवं साथी ने समूह नृत्य,शिखाराव एवं साथी ने मणिपुर/कथकली समूह नृत्य प्रस्तुत किया। मोहकमगढ़ के ग्रामीणों ने फाग गायन किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर आर सी त्रिपाठी, अधिष्ठाता गण प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी, प्रोफेसर नंदलाल मिश्रा, प्रोफेसर अमरजीत सिंह, प्रोफेसर देव प्रभाकर राय, डॉक्टर आंजनेय पांडेय ,प्रोफेसर शशिकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ललित कुमार सिंह एवं डॉ आर के पांडे ने संयुक्त रूप से किया।आभार प्रदर्शन ग्रामोदय महोत्सव के मुख्य संयोजक/अध्यक्ष प्रो नंद लाल मिश्रा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed