धारकुंडी आश्रम के मुख्य गेट में बाघ घूमता नजर आया
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन स्थल धारकुंडी आश्रम के मुख्य गेट में एक बार पुनः बाघ घूमता नजर आया जिसका पूरा वीडियो सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके पहले भी कई बार बाघ सड़को में टहलते हुए नजर आया था और वीडियो जम कर वायरल हुआ था। चित्रकूट के जंगलों में लगातार बाघ देखे जाने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरह रिजर्व टाइगर घोषित कर देना चाहिए जिससे की चित्रकूट को पर्यटन में मिलेगा बढ़ावा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत म०प्र०