July 23, 2025

दो दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

1 min read
Spread the love

सतना – ऑल इंडिया लिनेस क्लब विंध्य के तत्वाधान में लीनेस डॉ मनीषा सोइ के नेतृत्व में दो दिवसीय स्वावलंबन मेले का आयोजन 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को श्री शाईन मैरिज गार्डन में महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगाया जा गया इस मेले का उद्घाटन मिसेज कलेक्टर श्रीमती नेहा वर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनिया जोली ,राधा मिश्रा, चांदनी श्रीवास्तव एवं जाहन्वी त्रिपाठी एवं समस्त लीनेस विंध्य क्लब की टीम की उपस्थिति में किया गया
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्लब सचिव सुषमा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राखी होत चंदानी ने बताया मेले में लगभग 25 स्टाल लगाए जा रहे हैं जिसमें ड्रेस मटेरियल सूट्स कुर्तियां दुपट्टे प्लाजो हैंडबैग्स बेडशीट ,दोहर , बंगाली साड़ी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट गॉगल डिजाइनर कपड़े फुटवियर हेयर एक्सेसरीज फूड प्रोडक्ट्स रीवा से वफल का स्टॉल एवं पिज़्ज़ा बर्गर चाट फुलकी और पानी के स्टॉल साथ ही साथ सिर्फ ₹10 की शुल्क में मेडिकल कैंप भी लगाया जा रहा है जिसमें शुगर बीपी spo2 और वजन की जांच की जाएगी 10 फरवरी को गैस सिलेंडर सेफ्टी का डेमो वर्कशॉप भी कराया जाएगा कि अगर घर में सिलेंडर में आग लग जाए तो बचाव कैसे किया जाए एवं 11 फरवरी को रफूगर ब्रांड खादी के आउटफिट पहनकर क्लब की ही महिलाओं के द्वारा स्वदेशी वॉक पूजा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जाएगा स्वावलंबन मेले के आयोजन में क्लब एडवाइजर ज्योति चौरसिया एवं संरक्षक मोना चोपड़ा जी के मार्गदर्शन में सभी कार्य की रूपरेखा तैयार की गई मेले में अन्य क्लबों के अध्यक्षों एवं अन्य सेवा कार्य एवं समाज के प्रमुखों का सम्मान भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में टोटल कंफर्ट से अशोक शुक्ररामनी जी जीतू सबनानी जी सुनीता भट्ट ,जागृति सिंह, सांस्कृतिक सचिव गीता चौरसिया, रोली गुप्ता ,सुधा सविता ,वंदना अग्रवाल, मौसमी बनर्जी ,शोभा अरतानी रश्मि जैन ,नीतू सोई, डोली अग्रवाल डोली चौरसिया रेनू सिंह की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *