नगर पंचायतों को प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण के लिए मिली राशि
1 min read
चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा नगरीय क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत तथा निर्माण हेतु की गई घोषणा के क्रम में, विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाना है। चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के अथक प्रयास से चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायतों को प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए राशि दी गई जिसमें चित्रकूट नगर परिषद, बिरसिंहपुर नगर परिषद, जैतवारा नगर परिषद शामिल है। इस राशि से चित्रकूट क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण एवं खराब सड़कों के डामरीकरण / सीमेंटीकरण की कार्यवाही की जाना है। इसके लिए प्रस्ताव एवं डीपीआर, युद्ध स्तर पर तैयार किये जाना है। कायाकल्प अभियान में नगरीय क्षेत्र की प्रमुख सड़कें, बस स्टैंड, अस्पताल इत्यादि के पहुँच मार्ग शामिल किये जा सकेंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.