ट्रक, ट्रेलर की आमने सामने टक्कर में एक की मौत, दो घायल
1 min read
जौनपुर – जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बीबीपुर गांव के समीप हुआ हादसा, पुलिस के काफी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ बहाल सिकरारा जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बीबीपुर के समीप सोमवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए, घायलों में एक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हो सका। प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थाना के कायसपट्टी निवासी रमेश कुमार यादव 45वर्ष पुत्र बृजलाल यादव, ट्रक यूपी 70 ईटी 3207, से चावल लादकर मुंगराबादशाहपुर जा रहा था, सोमवार सुबह साढ़े सात बजे बीबीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रेलर वाहन से टक्कर हो गई, दोनो वाहनों का टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, ट्रक चालक रमेश स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गए मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रेलर चला रहा विकास 35वर्ष पुत्र उपेंद्र निवासी सिसवा करौंदी देवरिया व सहयोगी चालक इसरार अहमद 40 वर्ष पुत्र मुनरुद्दीन निवासी पकड़ी खुर्द, पडरौना, कुशीनगर, गम्भीर रूप से घायल हो गए, विकास की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना से जौनपुर प्रयागराज मार्ग काफी देर तक बाधित रहा, मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुँचकर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और जेसीबी व क्रेन बुलाकर काफी मशक्कत के बाद रास्ता बहाल कराए। उधर दुघर्टना की सूचना मिलने पर मृतक रमेश के छोटे भाई अशोक यादव व परिवार के लोग रोते बिलखते ग्रामप्रधान सौरभ सिंह अनिल दूबे सहित ग्रामीणों के साथ थाने पहुँचकर तहरीर दिया।

अमरजीत क्षेत्रीय संवाददाता भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०