घने कोहरे की वजह से आपस में टकराई आठ गाडियां

जौनपुर उप्र – वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से आपस में टकराई 8 गाड़ियां एक ही परिवार के 4 लोग आधा दर्जन से ज्यादा घायल। जफराबाद क्षेत्र वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर बैजाबाद गांव के पास सोमवार की सुबह 6:00 बजे गहरे कुहले के कारण छह वाहन आपस में टकरा गई जिसमें एक परिवार के 4 सदस्य सहित आधा दर्जन से ज्यादा घायल हो गए उक्त स्थान पर लखनऊ वाराणसी की तरफ से जा रही एक पिकअप ट्रक से टक्कर हो गई उसके बाद उसने पिकप से टक्कर फिर कारे आकर उसी मे टकराती गई वाहन तो डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी तरफ की सड़क पर पहुंच गई दुर्घटना में एक कार में महराजगंज के प्रदीप जयसवाल श्रीजल जयसवाल नीलम जयसवाल कलावती जयसवाल तथा 4 अन्य घायल लोग घटना की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले सड़कों पर मौके पर पहुंच गए थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी भी तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया जेसीबी बुलवाकर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाया तभी जाकर आवागमन शुरू करवाया घटना के कारण डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा घायलों को निजी जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

अमरजीत क्षेत्रीय संवाददाता भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०