July 15, 2025
Spread the love

चित्रकूट – गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो भरत मिश्रा प्रातः 9 बजकर 45 मिनट पर ध्वजारोहण करेगें। कार्यक्रम संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा अधिष्ठाता कला संकाय ने बताया कि राष्ट्रगान, जय उदघोष के तत्काल बाद कुलपति प्रो मिश्रा ग्रामोदय परिवार के अधिकारियों, शिक्षको, कर्मचारियों व छात्र- छात्राओं को संबोधित करेगें। इसके पूर्व कुलपति प्रो मिश्रा गांधी जी पार्क औऱ नाना जी पार्क जाकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणाश्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संस्थापक कुलाधिपति भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा, अधिष्ठाता कला संकाय ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास व डॉ कुसुम सिंह करेगी।प्रभारी यांत्रिक इकाई के समन्वयन में परिसर स्वच्छता एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय द्वारा पुष्पगुच्छ व मालाओं की व्यवस्था होगी।माइक व्यवस्था महेश सिंह, राजबहादुर सिंह, जब्बर सिंह द्वारा, ध्वज एवं मंच व्यवस्था डॉ विनोद सिंह,विजय सिंह, धनंजय सिंह द्वारा, कार्यक्रम स्थल पर रंगोली व्यवस्था डॉ प्रसन्न पाटकर द्वारा, फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी डॉ अभय कुमार वर्मा व्यावसायिक कला विभाग द्वारा, राष्ट्रगान,देश भक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था डॉ विवेक फड़नीस एवं सहयोगी द्वारा,मानव संसाधन व्यवस्था स्थापना विभाग द्वारा, परिवहन व्यवस्था प्रभारी परिवहन अधिकारी इंजी धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य भवनों में प्रकाश एवं मिष्ठान वितरण व्यवस्था प्रभारी आवश्यक सेवा इकाई एवं लेखा नियंत्रक डॉ इंजी सच्चिदानंद ओझा द्वारा की जाएगी।कार्यक्रम स्थल पर प्रभारी आयुर्वेद डॉ आर के श्रीवास्तव करेगें।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *