July 11, 2025

टेढ़ी पंचायत में मनाया गया आनंद उत्सव कार्यक्रम

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – टेढ़ी पंचायत चित्रकूट में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत – टेढी पतवनिया एवं खरहा का आनंद उत्सव कार्यक्रम टेढ़ी पतवनिया पंचायत भवन में रखा गया, जिसमें कि मुख्य अतिथि डा. अशोक पाण्डेय जी (सचिव दीन दयाल शोध संस्थान चित्रकूट), साथ ही श्री राजेंद्र सिंह जी जन शिक्षण संस्थान गनीवा, श्री हरे श्याम सोनी जी, श्री ललित पटेल, श्री मुकेश पटेल, कार्यक्रम प्रभारी श्री आर. सी. द्विवेदी जी (ADEO कृषि), तथा सरपंच श्रीमती गुड़िया देवी / डा. नरेंद्र प्रताप सिंह, रोजगार सहायक श्री शिवमंगल पटेल श्री जयकरण यादव (सरपंच सेजवार), श्रीमती केशाबाई / बाबूराम वर्मा (सरपंच खरहा) सचिव श्री द्वारिका प्रसाद पटेल, रोजगार सहायक श्री कृष्ण कांत त्रिपाठी एवम सम्मानित साधु संत, भजन मंडल, ग्रामीण जन, युवा साथी उपस्थित रहें। जिसमें कि क्षेत्र के तमाम प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सुंदरकांड एवम भजनमाला कि अत्यंत आनंदमय छटा बिखेरी गई। तत्पश्चात समस्त कलाकारों को अंगवस्त्र, श्री फल एवम श्री कामदगिरि भगवान कि प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *