March 12, 2025

तुफान में अब तक 129 की मौत, देखें वीडियो

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, लखनऊ: देश के अलग-अलग हिस्सों मे आए तूफान और भयंकर वर्षा ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। देश के अलग-अगल हिस्सों से नफा नुकसान और तमाम लोगों की जान जानें की खबरें आ रही हैं। आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान समते देश के कई इलाकों में तुफान की जद में आकर तकरीबन 129 लोगों की मौत हो चुकी है। हलांकि इस तूफान को लेकर अंदेशा पहले ही जताया जा रहा था लेकिन इतना भयावह होगा इस चीज की किसी ने कल्पना नहीं की थी।

वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए अगले 48 घंटों तक यूपी और राजस्थान के 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। यानी खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।  मौसम विभाग के मुताबिक उच्च तापमानहोने की वजह से नॉर्थ इंडिया में तूफान और धूल भरी आंधियां आम बात हैं। अधिकारियों के मुताबिक बुधवार के तूफान को (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का साथ मिल जाने की वजह से इसकी विनाशकारी क्षमता में अचानक से इजाफा हो गया। भारतीय मौसम विभाग के डीजी केजी रमेश ने बताया कि तूफान का संपर्क इस इलाके से गुजरने वाले पश्चिमी विक्षोभ से हो गया। इसके अलावा अस्थिर वातावरण की वजह से तूफान ताकतवर होकर बड़े इलाके में फैल गया।

बहराल, मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी खतरा पूर्ण रुप से टला नहीं है। ऐसे में लोगों को अगले 24 घंटे तक बेहद ही सर्तक रहने की जरुरत है। इतना ही नहीं उन्हें सर्तक रहने के साथ-साथ ऐसे हालातों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *