December 13, 2025

फर्जी दरोगा बन कर करता था वसूली

1 min read

जौनपुर – रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचवल के पास जौनपुर भदोही मार्ग फर्जी दरोगा बन कर करता था वसूली,जौनपुर थाना रामपुर क्षेत्र के पंचवल ग्राम से पकड़ा गया एक फर्जी दरोगा मड़ियाहूं क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया जौनपुर भदोही मार्ग पर एक वक्त फर्जी दरोगा बन कर वसूली करता था उसके जौनपुर भदोही मार्ग पर की संदिग्ध वाहनों की जांच हो रही थी तभी जौनपुर भदोही मार्ग पर संदिग्ध स्कॉर्पियो लाल बत्ती लगाकर आते हुए दिखाई दे पुलिस ने वाहन को रोक लिया उसमे बैठा फर्जी दरोगा सिर्फ पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी ग्राम शीतल टोला पोस्ट आथर थाना नवानगर जिला बक्सर बताया रामपुर पुलिस ने जब उस पर कड़ी कार्यवाही पूछताछ से की तब वह फर्जी दरोगा कबूल किया वह वर्दी पहनकर जनता के बीच घुस लेता था और रात में ट्रक को सड़क पर रोककर चेकिंग के नाम पर वाहनों से पैसा वसूल करता था गिरफ्तार युवक के पास स्कॉर्पियो झारखंड नंबरJH 14A 9005 लाल नीली बत्ती एक हैंडसेट माय चार्जर 2 मोबाइल और 10 आधार कार्ड अलग-अलग राज्यों को बनवा कर रखा था क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार टीम रामपुर थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह उप निरीक्षक मोरध्वज क्यों बे कांस्टेबल अमृत चौधुर कांस्टेबल, प्रकाश चौहान।

अमरजीत क्षेत्रीय संवाददाता भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *