March 12, 2025

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे से अस्त-ब्यस्त जीवन

1 min read
Spread the love

भोपाल: की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मथुरा में घने कोहरे और शीतलहर के कारण यातायात काफी प्रभावित है।

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा रह सकता है और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। फिलहाल कुछ दिनों तक घना कोहरा बना रहेगा। सर्द हवाओं के कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अंक नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों ठंड काफी बढ़ सकती है। 7 जनवरी तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कुछ सुधार होगा, जिससे 7 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिमी भारत में कुछ असर पड़ सकता है।

इधर केदारनाथ में अभी तक नहीं हुई बर्फबारी

कड़ाके की सर्दी के बावजूद केदारनाथ में अभी तक अच्छी बर्फबारी नहीं हुई है। यहां सभी ऊंची पहाड़ियां अभी तक बर्फ विहीन हैं। आमतौर पर जनवरी माह में केदारनाथ में बर्फ की लगभग 8 फीट मोटी चादर बिछ जाती है। लेकिन इस बार ऐसी तस्वीर देखने को नहीं मिल रही है।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *