December 7, 2025

एम्स मे लालू से मिले राहुल, 2019 की रणनीति के आसार

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब हो जाने की वजह से वो इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इस सब के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लालू यादव से मिलने के लिए एम्स पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने लालू यादव से उनके सेहत को लेकर कुछ बात-चीत की। जानकारों की माने तो इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। कुछ लोग इस मुलाकात को 2019 के चुनावी गणित से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि आरजेडी मुखिया लालू यादव की ओर से राहुल गांधी को लगातार समर्थन मिल रहा है।

बहराल, इस सबसे इतर अगर बात करें तो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की 12 मई को शादी होने जा रही है। पिता लालू यादव बेटे की शादी में शामिल हो पाएंगे या नहीं अभी कहना मुश्किल है। वहीं आपको बता दें कि लालू ने खुद ही परोल के लिए इनकार किया है। लालू प्रॉविजनल बेल का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि लालू के बेल पर रांची हाइकोर्ट में चार मई को सुनवाई होनी है और कोर्ट ने लालू की बेल पर सुनवाई करने के लिए लोअर कोर्ट से संबंधित दस्तावेज की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *