सामूहिक शोक व्यक्त किया गया
1 min read
चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रार्थना सभा में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पूज्य नीया माता श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर ग्रामोदय परिवार द्वारा दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा सहित ग्रामोदय परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुखी परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
कुलपति प्रो मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से देशवासियों को निरंतर प्रेरणा मिलती है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुख की घड़ी में भी कर्तव्य को प्रधानता देते हुए राष्ट्रहित में अपना सामान्य कामकाज जारी रखकर जीवन की अनुकरणीय पहल की है, हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए।प्रार्थना सभा मे ग्रामोदय परिवार के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०