सतना में पकड़ा गया फर्जी पटवारी, ग्रामीणों को धमकाकर करता था ठगी
1 min read
सतना – फर्जी पटवारी बनकर ठगी करने वाला एक ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसे गांव वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, दरअसल सतना के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल में बीते दिन रामहित बारगाही नामक युवक पहुंचा था, जो खुद को पटवारी बताकर एक ग्रामीण को डरा धमका रहा था,
Satna News: नकली पटवारी बन कर आए युवक ने ग्रामीण से वारंट के नाम पर कार्यवाही ना करने के लिए 24 सौ रुपए वसूल किए थे, युवक की पहचान धीरेंद्र बारगाही नाम से हुई जो कि सिंहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था, नकली पटवारी बनकर जब वह दूसरे दिन गांव पहुंचा तो ग्रामीणों को उस पर संदेह हो गया,
युवक नकली पटवारी है यह पता करने में ग्रामीणों को देर नहीं लगी और तत्काल उसे पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आए, पुलिस ने जांच पड़ताल की और युवक एक बहरूपिया निकला जो कि नकली पटवारी बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर 420सी का मुकदमा कायम कर उसे जेल भेजा गया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०