December 14, 2025

जादूगर राना के मैजिक शो का शुभारंभ 20 को विज्ञान और कला का अद्भुत तालमेल है जादू : जादूगर राना

सतना – रहस्यमयी,रोमांचकारी और अजब गजब कारनामों से भरी जादू की दुनिया में स्वागत करते हुए जादूगर राना ने बताया कि जादू एक प्रकार से विज्ञान और कला का अनूठा तालमेल है। विज्ञान और कला को एक साथ प्रयोग कर हम जादू की दुनिया में प्रवेश करते हैं । लोगों को भी इस दुनियां की सैर कराते हैं । हमारा पूरा प्रयास रहता है कि मौजिक शो के माध्यम से दर्शकों को एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन प्रदान करें । आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए जादूगर राना ने आगे बताया कि हमारा यह भी प्रयास है कि समाज के कुछ खास पहलुओं को जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,बेटी है तो कल है। कन्या भ्रूण हत्या महापाप है, शिक्षा की अनिवार्यता आदि विषयो को मैजिक शो के माध्यम से जागकता का संदेश देकर समाज की कुरीतियों को दूर किया जाये। प्रबंधक रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैजिक शो का शुभारंभ राजविला गार्डन,पुराना पावर हाउस चौक में शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में 20 दिसम्बर को शाम ५ बजे से किया जायेगा।इसके बाद प्रत्येक दिवस दो शो दोपहर12 बजे एवं शाम 5 बजे तथा रविवार को तीन शो दोपहर १२ एवं ३.३० तथा शाम ६.३० बजे से प्रदर्शन किया जायेगा। जादूगर राना ने बताया कि मैने यह जादू की कला अपने पिता स्व.जादूगर सरल से सीखी। वे एक बहुत बड़े जादूगर थे और उनकी विरासत को लेकर चल रहे हैं उनका कहना था कि मैं रहूं या न रहूं मेरे बाद भी इस कला के माध्यम से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन करते रहना।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *