December 13, 2025

जहरीली शराब से गई 74 लोगों की जान

1 min read

बिहार – छपरा के दरियापुर में आज शनिवार की सुबह एक और व्यक्ति की मौत हो गई। तीन का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। गांव में भी चार की तबीयत बिगड़ गयी है जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है। जहरीली शराब से मौत के मुद्दे पर सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी के नेता आज सड़कों पर उतर गए हैं। पार्टी की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कोलकाता में हो रही है जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होने वाले हैं। बेगूसराय में नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर गुमटी के समीप सिगरेट का पैसा मांगा तो बदमाशों ने पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके सीने में गोली लगी है। बांका के पंजवारा पुलिस ने बीती रात चेक पोस्ट पर जांच-पड़ताल अभियान के दौरान तेरह नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि चेक पोस्ट पर जांच अभियान के दौरान तेरह शराबी को गिरफ्तार किया है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *