July 13, 2025

रूसी हमले से परेशान यूक्रेन

1 min read
Spread the love

यूक्रेन: रूसी सेना ने शुक्रवार को एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश की। यूक्रेन के चार शहरों पर करीब 60 मिसाइल दागे गए। इन हमलों में फिलहाल दो लोगों के मारे जाने की खबर है। ताजा हमले राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्कीव की बिजली-पानी की व्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है। भीषण ठंड के मौसम में दसियों लाख बिना बिजली के जीने को मजबूर हैं। रूस के ताजा हमले में कीव, खार्कीव, क्रिवीरीह और जपोरीजिया निशाना बने हैं। ताजा हमले की आशंका से शुक्रवार सुबह से ही यूक्रेन के शहरों में हवाई हमले से सतर्क करने वाले सायरन बजने शुरू हो गए थे। यूक्रेन की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इनहैट ने बताया है कि रूसी सेना ने शहरों पर 60 से ज्यादा मिसाइल दागे। प्रवक्ता ने यह नहीं बताया है कि इनमें से कितने मिसाइल आकाश में ही मार गिराए गए। रूसी सेना ने ये मिसाइल काला सागर में लंगर डाले युद्धपोतों से दागे, जबकि कुछ मिसाइल आकाश में उड़ रहे बमवर्षक विमानों ने यूक्रेन में गिराए। शुक्रवार के हमले में भी यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया गया। भीषण ठंड में यूक्रेन की बिजली व्यवस्था भंग कर रूस उसे ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवीरीह में रूसी मिसाइलों ने आवासीय भवन को निशाना बनाया। इस हमले में दो लोग मारे गए और पांच घायल। हुए। यहां पर कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जबकि जपोरीजिया शहर पर 18 मिसाइलें दागी गईं।

भारत विमर्श भोपाल मप्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *