IPL: विराट पर लगा 12 लाख रुपए का जर्माना, जानें वजह
1 min read
अनुज अवस्थी, बंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपए का जर्माना लगाया गया है। विराट कोहली पर आरोप है कि कल रॉयल चैलेंजर्स और चैनई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में धीमी गति से ओवर करवाए गए। इसी के चलते विराट के उपर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने कहा, ‘आईपीएल की आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’
आपको बता दें कि बुधवार यानि कि कल रॉयल चैलेंजर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 205 रनों की बड़ी पारी खेली थी। लेकिन चैनई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी तुफानी पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स को हार की ओर धकेल दिया। बुधवार को हुए मैंच में महेंद्र सिंह धोनी ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए महज 34 रनों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को मैच भी जिताया।