May 2, 2024

नेता प्रतिपक्ष बोले- कार्रवाई गलत

1 min read
Spread the love

भोपाल – बुन्देलखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को लेकर कांग्रेस में मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह पटेरिया के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के भाषण का आधा हिस्सा दिखाकर उन्हें दोषी मान लिया और बिना इंवेस्टिगेशन के एफआईआर भी दर्ज हो गई और गिरफ्तारी भी हो गई।

प्रधानमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़वाने के लिए आनन फानन में प्रकरण भी दर्ज हो गया और गिरफ्तारी भी। पटेरिया के भाषण की अगली लाइन (इन द सेंस हराओ) को अनसुना किया गया, वे किस संदर्भ में बोल रहे थे और उनका मकसद जाने बिना ही सत्ता के मद में चूर सत्ताधारियों ने एफआईआर करा दी। जबकि, वे माफी भी मांग चुके थे।

बुन्देलखंड के कद्दावर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को लेकर कांग्रेस में मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह पटेरिया के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के भाषण का आधा हिस्सा दिखाकर उन्हें दोषी मान लिया और बिना इंवेस्टिगेशन के एफआईआर भी दर्ज हो गई और गिरफ्तारी भी हो गई।

प्रधानमंत्री के सामने अपने नंबर बढ़वाने के लिए आनन फानन में प्रकरण भी दर्ज हो गया और गिरफ्तारी भी। पटेरिया के भाषण की अगली लाइन (इन द सेंस हराओ) को अनसुना किया गया, वे किस संदर्भ में बोल रहे थे और उनका मकसद जाने बिना ही सत्ता के मद में चूर सत्ताधारियों ने एफआईआर करा दी। जबकि, वे माफी भी मांग चुके थे।

नेता प्रतिपक्ष ने राजा पटेरिया के समर्थन में जारी किया बयान
कांग्रेस के संगठन प्रभारी बोले- तीन दिन में एक्शन लेंगे
मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा हमने उनका वक्तव्य को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पीसीसी ने घोर आपत्तिजनक माना है ये वक्तव्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आपत्तिजनक वक्तव्य दिया है। उन्होंने एक प्रकार से अनुशासन हीनता की है। कमलनाथ जी ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

राजा पटेरिया को इस संबंध में पीसीसी की ओर से नोटिस देकर उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है कि क्यों न आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और आपको कांग्रेस पार्टी से निष्कासित न किया जाए। उनका जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। राजा पटेरिया जेल में हैं ऐसे में उनका जवाब कैसे आएगा इसपर चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि अगर उनका जवाब नहीं आएगा तो भी हम कार्रवाई करेंगे। पीसीसी को जो कार्रवाई करना है हम तीन दिन में कार्रवाई करेंगे।

राजा पटेरिया पर कांग्रेस में मतभेद, BJP हमलावर

पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान पर कांग्रेस में मतभेद नजर आ रहे हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पटेरिया के बयान की निंदा करते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह पटेरिया के समर्थन में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के विरोधाभाषी बयानों को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने राजा पटेरिया को लेकर जो बयान दिए उनको लेकर बीजेपी के नेताओं सवाल उठाए हैं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.