नहर में बहा युवक, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव
1 min read
सतना – जिले में दाह संस्कार कराने गया एक युवक नहर में बह गया, घटना उस वक्त हुई जब दाह संस्कार कराने के बाद परिवार के सभी लोग नहर में नहा रहे थे, उस वक्त युवक का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में वह बह गया, घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के सिजहत गांव की है,
आपको बता दें कि बीती शाम की यह घटना है, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण युवक की तलाश नहीं हो पाई, आज सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया,
नहर का पानी रोककर युवक की तलाश की गई और उसकी डेड बॉडी बरामद कर ली गई है, युवक का नाम सूरज साकेत है, जो कि सिजहत गांव का ही रहने वाला है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०