हत्या के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
1 min read
सतना – चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को हत्या के एक मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। कोर्ट में पैरवी करने वाले लोक अभियोजन संजय यादव ने बताया कि 10 मार्च साल 20-21 को कोलगवा थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के पीछे यहोशू विलियम्स उर्फ दत्ता नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध कायम किया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश बघेल द्वारा की गई थी। आरोपी को संदेह था कि मृतक उसकी पत्नी से अवैध संबंध रखता है। जिसको लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में आईविटनेस नहीं था लेकिन पुलिस ने पूरी घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए मामला अदालत में पहुंचाया था। कोर्ट ने सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए परिस्थिति जन साक्ष्यों पर आपकी अभियुक्त संजय कोल को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। लोक अभियोजन संजय यादव ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी थे संजय का भाई बादल कोल नाबालिक था जिसका प्रकरण बाल न्यायालय भेजा गया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०