कृषि वैज्ञानिकों की मृदा दिवस पर संगोष्ठी
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कृषि संकाय में प्राकृतिक संसाधन विभाग द्वारा विश्व मृदा दिवस पर आयोजित में संगोष्ठी में मृदा को स्वस्थ्य कैसे रखा जाय, विषय पर कृषि वैज्ञानिक डाॅ. उमाशंकर मिश्र ने प्रकाश डालते हुए कहा मृदा को स्वस्थ्य रखने के लिए मृदा के चारों घटक खनिज पदार्थ, कार्बनिक पदार्थ,जल एवं वायु को जैविक पदार्थो के द्वारा संतुलित रखते हुए मृदा के भौतिक गुणों रासायनिक गुणों, जैविक गुणों एवं उर्वरता गुणों में सुधार करते हुए मृदा को स्वस्थ्य रखते हुए अनाज,फल एवं सब्जियों के गुणवत्ता को बनाये रखा जा सकता है। डाॅ. सुधाकर प्रसाद मिश्र ने कहा कि उर्वरकों,कीटनाशक,एवं शाकनाशी रासायनिक पदार्थो को अन्धाधुन्ध किसानों के द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। निःसदेह हमारे फसलों की उत्पादन क्षमता में आशातीत सफलता प्राप्त किया परन्तु इनके अवशेषों द्वारा मृदा,जल एवं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। जिसका प्रभाव हमारे फसलों,फल एवं सब्जियों के गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा जिसका प्रभाव निःसन्देह हम सभी के स्वस्थ्य पर पड़ रहा है।
कृषि संकाय के प्रभारी अधिष्ठाता प्रो0 के0के0 सिंह ने 1960-70 के दशक के दौरान कृषि में होने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण पर किये गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री ने उस समय उन्होने विचार व्यक्त किया था। कि खाद्यान की बढ़ती हुई समस्या के निराकरण के लिए सप्ताह में हम सभी नागरिक एक दिन का उपवास रखेगें एवं कम समय में तैयार होने वाली आलू की खेती करने पर जोर दिया और साथ ही साथ ’’जय जवान जय किसान’’ का नारा दिया। 5 दिसम्बर विश्व मृदा दिवस के दिन विभाग के छात्र एवं छात्राओं द्वारा ’’विश्व मृदा दिवस जागरूकता कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रतियोगिता आयोजित किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया। जिसके अन्र्तगत हर्ष गुप्ता एवं भारती एम0एस-सी0 कृषि (मृदा विज्ञान) के छात्र को प्रथम पुरस्कार, शिखा एवं साक्षी एम0एस-सी0 कृषि (मृदा विज्ञान) को द्वितीय पुरस्कार एवं अभिषेक एवं कृतिका को तृतीय पुरस्कार से प्रभारी अधिष्ठाता कृषि संकाय द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शोध छात्र ओपेन्द्र कुमार सिंह, आशुतोष मिश्र, अनीसा, वीरेन्द्र कुमार पटेल, विवेक कुमार सिंह, एवं श्रीपती मिश्रा ने भाग लिया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०